Jaat movie release date जाट मूवी रिलीज कब होगी?  हेरोइन से ले कर विलन तक लीजिए पूरी जानकारी

Jaat movie release date जाट मूवी रिलीज कब होगी?  हेरोइन से ले कर विलन तक लीजिए पूरी जानकारी। सनी देओल की आगामी फिल्म जाट ने दर्शकों के बीच काफी उत्सुकता पैदा की है और माना जा रहा है कि रिलीज होने के बाद ये बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर सकती है। प्रशंसकों के बीच इस फिल्म को ले कर कई सवाल मन में आते हैं। आज हम उन्हीं में से कुछ सवालों को देखेंगे।

Jaat movie release date
Courtesy : Official Trailer

Jaat movie release date जाट मूवी रिलीज कब होगी?

फिल्म के निर्माताओं ने 10 अप्रैल 2025 को Jaat movie जाट मूवी को रिलीज करने का फैसला किया है। 10 अप्रैल को कई संस्थाओं में महावीर जयंती की छुट्टी है, इस कारण दर्शकों को वीकेंड के पहले ही जाट मूवी देखने का मौका मिल जाएगा। सनी देओल की यह फिल्म भी उनके पिछले कई फिल्मों की तरह पूरी तरह से एक्शन से भरपूर होने की  उम्मीद की जा रही है। फिल्म के ट्रेलर से भी यह बात साफ हो जाता है। जाट फिल्म का ट्रेलर आप यहां से देख सकते हैं ।
Jaat movie release date
Courtesy : Official Trailer

सनी देओल की पिछली फिल्म

सनी देओल की पिछली फिल्म गदर 2, 2023 में रिलीज हुई थी और उसने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया था।  खबरों के हिसाब से उसने भारत और विदेश को मिला के 650 करोड़ रूपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था जिसमें फिल्म को बनाने की लगत लगभग 60 करोड़ रूपये बताए जा रहे हैं। गदर 2 से बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने वाले सनी देओल ने अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया और ये साबित कर दिया कि अब भी उनमें एक्टिंग का वही जुनून बरकरार है। उन्होंने ये कर के दिखाया कि उनके चाहने वाले आज भी हैं जो उन्हें और उनके काम को पसंद करते हैं।

जाट मूवी स्टार कास्ट Jaat movie Star cast

जाट मूवी में सनी देओल बतौर अभिनेता मुख्य भूमिका में नजर आएंगे वहीं रेजिना कैसेंड्रा Regina Cassandra इस मूवी में मुख्य अभिनेत्री का किरदार निभाएंगी। इनके अलावा अगर अन्य मुख्य स्टार कास्ट की बात करें तो  रणदीप हुडा, सैयामी खेर,  उर्वशी रौटेला भी अहम किरदार में नजर आ सकते हैं। राम्या कृष्णन और जगपति बाबू भी इस फिल्म में अहम किरदार को निभाते हुए नजर आएंगे।

जाट मूवी के निर्माता और निर्देशक

जाट मूवी के निर्देशक हैं गोपीचंद मालिनेनी। ये उनकी पहली हिंदी फिल्म है जिसमें वो बतौर निर्देशक के रूप में काम कर रहे हैं। वहीं इस फिल्म के निर्माता कंपनी मैत्री मूवी मेकर्स, पीपल मीडिया फैक्ट्री और जी स्टूडियोज हैं।
Jaat movie trailer – यहाँ से देखें ।
Jaat movie review जाट मूवी की रिव्यू भी जल्द ही आपके पास उपलाभ हो जाएगी।
ये भी पढ़ें
इस पोस्ट में डाली गईं जानकारी की पुष्टि भरत 365 न्यूज नहीं करता और पाठक से अनुरोध है की वो अपने स्तर से जांच कर के ही खबरों पर भरोसा करें।

Leave a Comment

Telegram