IPL ticket price, IPL ticket booking आईपीएल टिकट प्राइस, आईपीएल टिकट बुकिंग, पूरी जानकारी

IPL ticket price, IPL ticket booking आईपीएल टिकट प्राइस, आईपीएल टिकट बुकिंग – आईपीएल का सीजन आ चुका है तो आईए जानते हैं कुछ ऐसे सवाल जो हमारे मन में रहते हैं – जैसे कि आईपीएल कब से स्टार्ट हो रहा है, आईपीएल की टिकट कहां मिलेगी, आईपीएल के टिकट का प्राइस कितना होता है ?

आईपीएल कब से स्टार्ट हो रहा है?

आईपीएल का पहला मैच 22 मार्च 2025 को कोलकाता की ईडन गार्डन में खेला जाएगा जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंज बेंगलुरु आमने-सामने होंगे। वहीं 23 मार्च को दो मैच खेले जाएंगे जिसमें पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला राजस्थान रॉयल से होगा और दूसरे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला मुंबई इंडियंस के साथ होगा। 24 मार्च को दिल्ली कैपिटल का मुकाबला लखनऊ सुपर जॉइंट से होगा और 25 मार्च को गुजरात टाइटंस का मुकाबला पंजाब किंग से होगा। 26 मार्च को राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच में मैच होगा 27 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपरजाइंट्स आपस में भिड़ेंगे।

ज्यादा जानकारी के लिए आप यह भी पढ़ सकते हैं-

IPL kab se start hoga? आईपीएल कब से स्टार्ट होगा ? जानिये पूरा मैच शेड्यूल…
IPL kab se start hoga

IPL ticket price आईपीएल टिकट प्राइस

आईपीएल के मैचों में टिकट का प्राइस बदलता रहता है। वह उस मैच के वेन्यू पर और मैच में खेलने वाली टीमों पर भी निर्भर करता है। आमतौर पर टिकट के प्राइस ₹500 से लेकर ₹5000 तक भी हो सकता है। स्टेडियम में सीट के हिसाब से भी प्राइस बदलता है जैसे सामने के रो में बैठने पर प्राइस अलग होता है और पीछे के सीट्स में बैठने के लिए प्राइस अलग होता है। वहीं प्रीमियम सीट्स का प्राइस भी अलग होता है। आईपीएल के टिकट का प्राइस और टिकट बुकिंग वेबसाइट पर जाकर पता किया जा सकता है।

IPL ticket booking आईपीएल टिकट बुकिंग

आईपीएल मैचों को देखने के लिए आप टिकट की बुकिंग के लिए तीन वेबसाइट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं – जिसमें पहला है बुकमाइशो दूसरा है पेटीएम इनसाइडर और तीसरा है आईपीएल का आधिकारिक वेबसाइट
बुकमाइशो से टिकट बुक करने के लिए आप इस लिंक को क्लिक करें – बुकमाइशो
पेटीएम इनसाइडर से टिकट बुक करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें – पेटीएम इनसाइडर
आईपीएल के आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुक करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें – आईपीएल का आधिकारिक वेबसाइट

बुकमाइशो से कैसे करें टिकट बुकिंग

बुकमाइशो में लोगिन करने के बाद आप सबसे पहले अपना स्थान चुनें की आप किस सिटी में मैच देखना चाहेंगे। अगर आप कोलकाता चुनते हैं तो कोलकाता में होने वाले मैचे की पूरी लिस्ट वहां आ जाएगी जिसमें से आप टिकट बुकिंग कर सकते हैं। तो आप अपने शहर के हिसाब से टिकट बुक कर सकते हैं। आपको वहां प्राइस का रेंज भी मिल जाएगा, जिसमें आप अपने रेंज के हिसाब से टिकट खरीद सकते हैं।
आईपीएल का फाइनल मैच 25 मई को एडन गार्डन कोलकाता में खेला जाएगा । इन दो महीनों में क्रिकेट का जबरदस्त रोमांच देखने को मिलेगा।

लाइव स्ट्रीमिंग के लिए जिओ हॉटस्टार का लिंक क्लिक करें – Jio Hotstar

ये भी पढ़ें –

India Vs New Zealand Final Important stats भारत बनाम न्यूजीलैंड फाइनल रोचक तथ्य
India Vs New Zealand live score Final भारत बनाम न्यूजीलैंड लाइव स्कोर

Leave a Comment

Telegram