Varun Chakaravarthy वरुण चक्रवर्ती का जलवा India Vs Newzealand scorecard भारत बनाम न्यू जीलैंड स्कोरकार्ड

Varun Chakaravarthy वरुण चक्रवर्ती ने India Vs Newzealand भारत बनाम न्यू जीलैंड  के बीच खेले गये आज के कड़े मुकाबले में जबरदस्त प्रदर्शन किया है।  वरुण चक्रवर्ती ने इस मैच में कुल 5 विकेट लिए और यह उनका पहला पांच विकेट का हॉल है। इन्होंने न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी की कमर तोड़ कर रख दी।

आज का भारत बनाम न्यूजीलैंड का यह मैच बहुत ही रोमांचक रहा, जैसा प्रशंसकों को उम्मीद था । यह एक कड़ा मुकाबला था दोनों ही टीमों के लिए और भारत ने इसमें बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया। आज के प्रदर्शन से भारत काफी संतुष्ट होगा और अब उसकी निगाहें सेमीफाइनल मैच पर होंगी।
Varun Chakaravarthy
Courtesy : ICC official website

India Vs Newzealand scorecard भारत बनाम न्यू जीलैंड स्कोरकार्ड

न्यूजीलैंड ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। यह फैसला उसके लिए शुरूआत में सही साबित होता हुआ भी दिख रहा था जब उसने शुरू में ही भारत के तीन प्रमुख विकेट के लिए थे।  न्यूजीलैंड ने शुभमन गिल, रोहित शर्मा और विराट कोहली को कुल 30 रन के स्कोर पर ही आउट करने में सफल रहे। कप्तान रोहित शर्मा ने 17 गेंद पर एक छक्के और एक चौके की मदद से 15 रन बनाए शुभ मंगल ने सात गेंद पर दो रन बनाए और विराट कोहली 14 गेंद पर 11 रन बनाए जिसमें दो चौके शामिल थे।
इसके बाद श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने 98 रनों की पार्टनरशिप की और भारतीय पारी को संभाला। श्रेयस अय्यर ने 98 गेंद पर 79 रन बनाए जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल थे। वहीं अक्षर पटेल ने 61 गेंद पर 42 रन बनाए जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल था। अक्षर पटेल के आउट होने के बाद विकेटकीपर केएल राहुल आए जिन्होंने 29 गेंद पर 23 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने एक चौका लगाया था इसके बाद श्रेयस अय्यर के आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या आए ।जिन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और उन्होंने 45 गेंद पर 45 रन बनाए जिसमें चार चौके और दो  छक्का शामिल था।
भारत में पूरे 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 249 रन बनाए और 250 रनों का लक्ष्य दिया न्यूजीलैंड की टीम को । न्यूजीलैंड की तरफ से गेंदबाजी की अगर बात की जाए तो मैट हेनरी ने भी पांच विकेट लिया।
250 रनों के लक्ष्य को देखते हुए यह बात तो तय था की भारत को नियमित अंतराल पर विकेट लेते रहने होंगे अगर उसे यह मैच जीतना है तो । 250 रनों का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने शुरुआत में ही रचिन रविंद्र को खो दिया था ।रचित रविंद्र 12 गेंद पर छह रन बनाकर आउट हुए। इन्हें हार्दिक पंड्या ने आउट किया। न्यूजीलैंड की तरफ से उसके बाद पारी को संभाला विल यंग और केन विलियमसन ने । विल ने 35 गेंद पर 22 रन बनाए और केन विलियमसन ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 120 गेंद पर 81 रन बनाए जिसमें उन्होंने सात चौके लगाए।
भारतीय गेंदबाज लगातार अंतराल पर विकेट लेते रहे और इससे न्यूजीलैंड पूरी तरह से दबाव में रहा। पहला विकेट न्यूजीलैंड ने 17 के स्कोर पर खोया वही दूसरा विकेट 49 के स्कोर पर गिरा। तीसरा 93 पर चौथा विकेट 133 रनों के पर, पांचवा विकेट 151 रनों पर गिरा, छठा विकेट 159 पर, सातवां 169 पर, आठवां 195 पर, नौवां 196 पर और आखरी विकेट 205 पर गिरा।
भारत की तरफ से Varun Chakaravarthy वरुण चक्रवर्ती ने बेहतरीन गेंदबाजी की और इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के किताब से भी नवाजा गया। उन्होंने 10 ओवर में 42 रन देकर 5 विकेट लिए। उनका बखूबी साथ दिया हार्दिक पांड्या अक्षर पटेल कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा ने । कुलदीप यादव ने 9.3 ओवर में 56 रन देकर दो विकेट लिए वहीं रविंद्र जडेजा अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या ने एक-एक विकेट लिए।

Champions Trophy Semifinal चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल

चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में सेमी फाइनल की तस्वीर साफ हो गई है । भारत का मुकाबला सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा वहीं न्यूजीलैंड का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के साथ होगा। एक सेमीफाइनल मैच 4 मार्च को खेला जाएगा और दूसरा सेमीफाइनल मैच 5 मार्च को खेला जाएगा।

लाइव स्ट्रीमिंग के लिए जिओ हॉटस्टार का लिंक क्लिक करें – Jio Hotstar

ये भी पढ़ें –

India Vs Pakistan Live score, match preview भारत बनाम पाकिस्तान लाइव स्कोर, मैच प्रीव्यू
FC Goa VS Kerala Blasters FC Live Score एफसी गोवा बनाम केरला ब्लास्टर्स एफसी लाइव स्कोर
East Bengal FC Vs Punjab FC Live score ईस्ट बंगाल फ़ सी बनाम पंजाब फ़ सी लाइव स्कोर
UP Warriorz Vs Delhi Capitals WPL live score 2025 यूपी वॉरियर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, पूरी जानकारी

Leave a Comment

Telegram