सोमवार दिनांक 27 जनवरी 2025 को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 75,700.43 अंक के साथ खुला तथा 75,925.72 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद 75,366.17 अंक के साथ बंद हुआ। कुल मिला कर बीएसई सेंसेक्स लगभाग 824.29 अंकों के गिरावट के साथ बंद हुआ।
वहीं एनएसई (NSE) निफ्टी 50 (NIFTY 50) 22,940.15 अंकों के साथ खुला। शुरुआत में इसमें तेजी रही और 23,007.45 अंकों तक पहुंच गया लेकिन फिर इसमें गिरावट देखी गई । आख़िर में ये 263.05 अंकों की गिरावट के साथ 22,829.15 अंक पर बंद हुआ।
अमेरिका के व्यापार नीति पर चिंता, चाइनीज कंपनी डीपसेक और विदेशी निवेशकों की निकासी इस गिरावट की बड़ी वजह मानी जा रही है।