Site icon भारत 365 न्यूज

KKR Vs SRH कोलकाता नाइट राइडर्स वर्सेस सनराइजर्स हैदराबाद IPL 2025 आईपीएल 2025 पूरी जानकारी

KKR Vs SRH कोलकाता नाइट राइडर्स वर्सेस सनराइजर्स हैदराबाद IPL 2025 आईपीएल 2025 के आज के मुकाबले में कोलकात नाइट राइडर्स का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। आज दोनों ही टीमें एक रोमांचक मुकाबले में भिड़ने की तैयारी में हैं। दोनों ही टीमें अपने  जीत के अभियान को जारी रखना चाहेंगे ताकि वो आसानी से प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जायें। शुरुआत में ही पॉइंट्स टेबल पर बढ़त बना कर रखने से आखरी के मैचों में प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए ज्यादा प्रेशर नहीं रहेगा।

KKR Vs SRH कोलकाता नाइट राइडर्स वर्सेस सनराइजर्स हैदराबाद वेन्यू

आज का यह मैच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद में खेला जाएगा। SRH सनराइजर्स हैदराबाद अपने घरेलू मैदान पर जीत के इरादे से उतरेगी वहीं मौजूदा आईपीएल चैंपियन आकर कोलकाता नाइट राइडर्स भी जीत के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक देंगी।

KKR Vs SRH कोलकाता नाइट राइडर्स वर्सेस सनराइजर्स हैदराबाद आमने सामने का रिकॉर्ड

अगर पिछले पांच मैचों की बात करें जिसमें दोनों टीमें आपस में भिड़ी हैं, तो उसमें से KKR कोलकाता नाइट राइडर्स ने चार मैच जीते हैं वहीं SRH सनराइजर्स हैदराबाद ने एक मैच में जीत दर्ज किया है। हालांकि ये सारे मैच पिछले दो सीजन में खेले गए थे, और इस सीजन में दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला होगा। नई कप्तानी और नए प्लेयर्स के साथ, दानों ही टीमों में पिछले सीजन के हिसाब से काफी कुछ बदल चुका है। पिछले सीजन के मैचों के नतीजों के हिसाब से इस सीजन के मुकाबले के नतीजों का अनुमान लगाना गलत होगा। इस हिसाब से आज का यह मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है।

KKR Vs SRH कोलकाता नाइट राइडर्स वर्सेस सनराइजर्स हैदराबाद पॉइंट्स टेबल standings

अब तक का ये सीजन दोनों ही टीमों के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ है। दोनो ही टीमों ने इस सीजन में खेले गए अपने तीन मैचों में से मात्र एक मैच में जीत हासिल की है और दो मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। जहां एक तरफ SRH सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने पहले मैच में धमाकेदार जीत दर्ज की थी वही कर कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी दूसरी मैच में जीत दर्ज की थी। बाकी के दोनों मैच में दोनों ही टीमों को हार का सामना करना पड़ा था। अगर प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स अभी 3 में से एक मैच जीतकर दसवें स्थान पर बना हुआ है वही सनराइजर्स हैदराबाद अपने तीन में से एक मैच को जीतकर आठवें स्थान पर बना हुआ है ।
हालांकि दोनों ही टीमों ने एक-एक मैच ही जीता है लेकिन नेट रन रेट के आधार पर दोनों टीमों का स्थान पॉइंट्स टेबल पर निर्धारित किया गया है। SRH सनराइजर्स हैदराबाद का नेट रन रेट -0.871  है वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स का नेट रन रेट -1.428 है।
आज का यह मुकाबला बहुत ही रोमांचक होने वाला है और फैंस को उम्मीद है कि उनकी टीम इस मैच को जीत कर प्वाइंट्स टेबल पर ऊपर बढ़ेगी।

लाइव स्ट्रीमिंग के लिए जिओ हॉटस्टार का लिंक क्लिक करें – Jio Hotstar

ये भी पढ़ें –

IPL Schedule आईपीएल शेड्यूल
IPL ticket price, IPL ticket booking आईपीएल टिकट प्राइस, आईपीएल टिकट बुकिंग, पूरी जानकारी

IPL kab se start hoga? आईपीएल कब से स्टार्ट होगा ? जानिये पूरा मैच शेड्यूल…

Exit mobile version