डीपसीक (DeepSeek) एक चाइनीज़ स्टार्टअप कंपनी है जिसने अभी – अभी अपने एक जेनरेटिव एआई मॉडल (Generative AI model) को लॉन्च कर पूरी दुनिया में खलबली मचा दी है। अभी तक दुनिया के सामने AI तकनीक में OpenAI का ChatGPT और Google का (Bard) बार्ड उपलब्ध था। ऐसे में इस चाइनीज़ कंपनी डीपसीक द्वारा रिलीज की गई एआई मॉडल ने प्योर टेक्नोलॉजी जगत को हिला दिया। इसका असर दुनिया भर के शेयर बाजारों पर भी देखा गया।
डीपसीक जेनरेटिव एआई, डेटा साइंस (Data Science) और नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग (Natural Language Processing NLP) जैसे क्षेत्रों में मुख्य रूप से काम करती है। इसके एआई के मॉडल लॉन्च करने से इस सीधे तरीके से अमेरिकी कंपनियों के वर्चस्व को चुनौति दे दी है।आने वाले समय में देखना होगा कि ये भारत के लिए किन चुनौतियों को ले कर आता है और हमारी रणनीति क्या होगी ।
1 thought on “DeepSeek : डीपसीक क्या है? क्यों ये सुरखियों में बना हुआ है? जानिए पूरी बात…”