Budget 2025 benefits for farmers – बजट में किसानों के लिए क्या फ़ायदे? जानिए पूरी बात…

Budget 2025 benefits for farmers –  बजट 2025 से 1.75 करोड़ किसानों को फ़यादा मिलने की उम्मीद की जा रही है। वित्त मंत्री ने भारत के कृषि क्षेत्र को लाभ पहुंचाने वाले कई उपायों की घोषणा की।

प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना –

इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार राज्य सरकारों के साथ मिलकर एग्री डिस्ट्रिक्ट कार्यक्रम चलायेगी । यह कार्यक्रम ऐसे 100 जिलों में चलाया जाएगा जहां उत्पादकता कम है, मध्यम फसल सघनता और औसत से कम ऋण मानदंड है।इससे  लगभाग 1.75 करोड़ किसानों को लाभ मिलने की उम्मीद है ।

बजट 2025 (Budget 2025) की इस योजना से किसानों की आय को बढ़ाने और कृषि के उत्पादों  में सुधार करने पर विशेष ध्यान है, जिससे कृषि को लाभकारी बनाया जा सके। इस योजना में किसानों को बीज, उर्वरक, कृषि उपकरण और तकनीकी सहायता मुफ्त  में उपलब्ध कराई जाती है ।

बिहार में विशेष मखाना बोर्ड की स्थापना –

Budget 2025 fox nuts

बिहार में एक विशेष मखाना बोर्ड का गठन किया जाएगा।इससे राज्य में मखाना के उत्पादन और मूल्यवर्धन में सुधार होगा साथ ही किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ भी प्राप्त होगा । मखाना को अप्रैल 2022 में ‘मिथिला मखाना’ के रूप में भौगोलिक संकेत (Geographical Indicator) (GI) टैग प्राप्त हुआ था।

दालों में आत्मनिर्भरता-

Budget 2025 pulses

दालों में आत्मनिर्भरता हासिल करने के लिए छह साल का मिशन शुरू किया गया है । इस मिशन में अरहर और मसूर पर विशेष ध्यान दिया गया है।

कुल मिलाकर  बजट 2025 (Budget 2025) समग्र रूप से भारतीय कृषि के लिए बहुत सारी सकारात्मकता लेकर आएगा और इससे लंबे समय में किसानों को लाभ होगा, जिससे कृषि में आत्मनिर्भरता आएगी।

ये भी पढ़ें - GOLD PRICE REACHES RECORD LEVEL : सोने ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये। जानिए आज का भाव

Leave a Comment

Telegram