Bengaluru City FC Vs Chennaiyin FC Live बेंगलुरु सिटी फ़ सी बनाम चेन्नईयिन फ़ सी लाइव Indian Super League 2025 इंडियन सुपर लीग 2025 का एक बहुत ही अहम मुकाबला आज श्री कांतिवीर स्टेडियम में बेंगलुरु सिटी फ़ सी और चेन्नईयन फ़ सी के बीच खेल जाएगा। यह मैच आज शाम सात बजकर तीस मिनट पर प्रारंभ होगा।
दोनो ही टीमें इस मुकाबले को जीतने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगा देंगे। इस लिहाज से प्रशंसक उम्मीद कर रहे हैं कि ये मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है।
ISL Standings पॉइंट्स टेबल
अगर पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो बेंगलुरु सिटी फ़ सी चौथे स्थान प बना हुआ जिसमें उसने खेले गए 21 मैचों में से 10 में जीत दर्ज की है, 4 में ड्रॉ और 7 में हार का सामना करना पड़ा है। उसके कुल 34 पॉइंट्स हैं। वहीं चेन्नईयन की बात करें तो उसने खेले गए 21 मैचों में 6 में जीत, 6 में ड्रॉ और 9 में हार दर्ज किया है। उसके कुल 24 पॉइंट्स बने हैं। वह जीत के साथ प्रयास करेगा कि ओडिशा फ़ सी से अपने पॉइंट्स के अंतर को भी कम करे।
आमने सामने का रिकॉर्ड
दोनो टीमों के बीच खेले गए अगर पिछले पांच मैच को देखें तो उसमें बेंगलुरु सिटी फ़ सी का पलड़ा भारी दिखता है। पिछले पांच मुकाबलों में बेंगलुरु सिटी फ़ सी ने तीन में जीत दर्ज की है, वहीं एक मुकाबला ड्रॉ रहा है, जबकि एक मैच में चेन्नईयन ने जात हासिल की है। चेन्नईयन ने बेंगलुरु सिटी फ़ सी के विरुद्ध यह जीत 2023 के दिसंबर में हासिल की थी जिसके बाद उसे दो बार हार का भी सामना करना पड़ा है। आंकड़ों को देखते हुए बेंगलुरु सिटी फ़ सी का मनोबल जरूर ऊंचा होगा और वह ये प्रयास करेगा कि इस जीत के सिलसिले जो बनाए रखे।
हाल का प्रदर्शन
अगर दोनों टीमों के अपने अपने पिछले पांच मुकाबलों को देखें तो Bengaluru City FC Vs Chennaiyin FC बेंगलुरु सिटी फ़ सी ने अपने पांच मैचों में सिर्फ दो में जीत हासिल की है जबकि उसे तीन में हार मिली है। चेन्नईयन की अगर बात करें तो उसने अपने पांच में से दो मुकाबले जीते हैं, और एक मैच को ड्रॉ करने में सफल रहा जबकि उसे दो में हार मिली।
इस मुकाबले का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं और कुछ ही लम्हों में यह मैच शुरू होने वाला है। तो आइए हमारे साथ जुड़े रहिए और हम आपको लाइव अपडेट भी देते रहेंगे।
लाइव स्ट्रीमिंग के लिए जिओ हॉटस्टार का लिंक क्लिक करें – Jio Hotstar
ये भी पढ़ें –