Alibaba Qwen 2.5 अलीबाबा की क्वीन 2.5 क्या है?

Alibaba Qwen 2.5 अलीबाबा की क्वीन 2.5 (Artificial Intelligence– AI ) एआई  की दुनिया में एक नयी पेशकश है। जहां अभी कुछ दिन पहले ही डीपसीक (DeepSeek)  ने अपना एक जेनरेटिव एआई मॉडल (Generative AI model) को लॉन्च किया था, जिसने पूरी दुनिया में खलबली मचा दी थी, वहीं अब Alibaba Qwen 2.5 अलीबाबा की क्वीन 2.5 ने फिर से पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है।

Alibaba Qwen 2.5 अलीबाबा की क्वीन 2.5

क्या कर सकता है Alibaba Qwen 2.5 अलीबाबा की क्वीन 2.5?

दावा किया जा रहा है कि Alibaba Qwen 2.5 अलीबाबा की क्वीन 2.5 ना सिर्फ हमें टेक्स्ट से कंटेंट बना कर देगा बल्कि ये ऑडियो से भी हमें कंटेंट बना कर देगा। मतलब ये हमारी बात समझ कर हमारे सवालों के जवाब देने का प्रयास करेगा।
हालांकी अभी जहां चैटजीपीटी भी ऑडियो को प्रोसेस करती है परंतु ये उससे बेहतर काम करने का दावा कर रही है।इसके मदद से कई जटिल गणितीय, प्रोग्रामिंग, इंजीनियरिंग आदि की समस्याओं का हल आसान से ढूंढने में मदद मिलेगी।

क्या Alibaba Qwen 2.5 अलीबाबा की क्वीन 2.5 वीडियो भी प्रोसेस कर सकता है?

जी हां । ये सिर्फ ऑडियो ही नहीं, ये 20 मिनट के वीडियो को भी प्रोसेस कर सकता है, साथ ही किसी भी चित्र से एसवीजी कोड बना सकता है ।

इस लॉन्च का असर वैश्विक-राजनीति पर क्या होगा?

इस लॉन्च का मतलब है कि अब दो चाइनीज़ कंपनियां, डीपसीक (Deepseek) और अलीबाबा क्वेन 2.5, एआई के क्षेत्र में अब चैटजीपीटी (CHATGPT) को टक्कर देंगे। जहां अमेरिकी वर्चस्व को चुनौति मिलेगी, वहीं भारत के लिए एआई के क्षेत्र में अपने स्वदेशी मॉडल को जल्दी विकसित और लॉन्च करने के लक्ष्य को गति मिलेगी।

 

Leave a Comment

Telegram