गुरुवार दिनांक 30 जनवरी 2025 को सोने (Gold) के भाव ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये। गुरुग्राम में जहां 24 कैरेट सोने का भाव 83,435 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा, वहीं दिल्ली में 83,720 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया ।
सोने के भाव में लगतार उछाल देखने को मिल रहा है। जहां 31 दिसंबर को गुरुग्राम में 22 कैरेट सोने का भाव 78,200 रुपये प्रति 10 ग्राम था वहीं दिल्ली में 78,370 रुपये प्रति 10 ग्राम था। यानी एक महीने के भीतर इसके रेट पांच हजार से ज्यादा बढ़ गए।
फ्यूचर्स मार्केट में भी सोने के भाव में उछाल देखने को मिला। साथ ही चाँदी की क़ीमतों में भी इज़ाफ़ा देखा गया। चाँदी की कीमत में बढ़ोतरी रही और यह 94,150 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में तेजी की उम्मीद और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की पॉलिसी इसकी बड़ी वजह मानी जा रही है।