भारत 365 न्यूज

5 Best indoor plants for air purification हवा को शुद्ध करने वाले 5 बेहतरीन पौधे

5 Best indoor plants for air purification हवा को शुद्ध करने वाले 5 बेहतरीन पौधे । अगर आप भी महंगे एयर प्यूरीफायर की जगह नेचुरल तरीके से घर के हवा को शुद्ध करना चाहते हैं तो आप भी नीचे दिए गए पौधों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इनमें से कुछ पौधे ऐसे हैं जिन्हें ज्यादा देखभाल की जरूरत भी नहीं होती और ये घर के वातावरण को शुद्ध तो करते ही हैं साथ ही घर को एक अच्छा इंटीरियर लुक भी प्रदान करते हैं। आइए जानते हैं इन पौधों के बारे में –

1. स्नेक प्लांट Snake Plant

5 Best indoor plants for air purification
Courtesy : Pexels
स्नेक प्लांट प्रदूषण को कम करता है और हवा को शुद्ध करता है। घर के अंदर रखने से ये हमारे रूम के वातावरण को शुद्ध करता है। वस्तु शास्त्र के हिसाब से भी इसे घर में रखना अच्छा माना गया है। हमें इसकी ज्यादा देखभाल करने की जरूरत भी नहीं होती है। अगर सप्ताह में एक दिन भी पानी डालें तो काम चल जाएगा।

2. स्पाइडर प्लांट Spider Plant

स्नेक प्लांट की तरह ही स्पाइडर प्लांट भी घर के वातावरण को शुद्ध करता है। यह हवा से कई सारे टॉक्सिंस को निकाल कर शुद्ध हवा देता है। इसका पौधा पत्तेदार होता है जो घर में एक अच्छा लुक भी प्रदान करता है। इसे बहुत ही काम धूप और पानी की जरूरत होती है और यह काम मेंटेनेंस में भी अच्छे से बढ़ता है

3. एरिका पाम Areca Palm

एरिका पाम एक बेहतरीन पौधा है जो हमारे घर के अंदर के वातावरण को शुद्ध करता है और उसमें से जहरीली गैसों को सोख लेता है। वास्तु शास्त्र के हिसाब से भी इस शुभ माना जाता है और अगर आप इसे अपने घर के अंदर लगते हैं तो यह पॉजिटिव एनर्जी लेकर आता है। यह देखने में भी काफी अच्छा लगता है और यह आपके इंटीरियर स्पेस को एक अच्छा लुक देता है। जहां तक मेंटेनेंस की बात है, इसे दो-तीन महीने में एक बार भी धूप दिखाएंगे तो यह अच्छे से ग्रो  करेगा।

4. एलोवेरा Aloe Vera

एलोवेरा भी एक कमल का पौधा है जो आप घर के अंदर रख सकते हैं । यह न केवल आपके घर के हवा को शुद्ध करेगा बल्कि आप इसके पत्ते का इस्तेमाल अपनी बालों और त्वचा की देखभाल के लिए भी कर सकते हैं। यह बहुत तेजी से बढ़ता है और इसे ज्यादा देखभाल की जरूरत भी नहीं होती।

5.मनी प्लांट Money Plant

मनी प्लांट भी हमारे घर के वातावरण को शुद्ध करता है और यह वास्तु शास्त्र के हिसाब से भी शुभ माना जाता है। माना जाता है कि इसके लगाने से घर में तरक्की होती है। इसके तने को काटकर फिर से लगाकर एक नया पौधा भी बनाया जा सकता है।  तो अगर आप एक पौधा भी खरीदते हैं तो आप उससे कई पौधे बना सकते हैं और इसे बहुत ही काम देखभाल की जरूरत होती है।
तो (5 Best indoor plants for air purification ) हवा को शुद्ध करने वाले 5 बेहतरीन पौधे को आप घर में ला सकते हैं और इसे आप नेचुरल तरीके से अपने घर के वातावरण को शुद्ध कर सकते हैं और साथ ही अपने लिविंग स्पेस को एक अच्छा इंटीरियर लुक भी दे सकते हैं। इनमें से कुछ पौधे ऐसे हैं जिन्हें आप अपने वर्कस्पेस में टेबल पर भी रख सकते हैं जो एक पॉजिटिव एनर्जी भी प्रदान करेगा।
ये भी पढ़ें –
Exit mobile version